ससुराल में पहली मकर संक्रांति, तो इसे पढें
यदि आपका कॉम्प्लेक्शन फेयर है, तो कभी भी डार्क कलर की लिपस्टिक ना लगाएं। फेयर कॉम्प्लेक्शन पर लाइट शेड्स सूट करते हैं, इसी तरह डस्की कॉम्प्लेक्शन पर डार्क शेड जैसे रेड, प्लम या डार्क ब्राउन शेउ्स की लिपस्टिक सूट करती है।