मेकअप जो ना लगे मैडअप ऎसे पाएं यह लुक

मेकअप जो ना लगे मैडअप ऎसे पाएं यह लुक

चेहरे को पहले क्लींजिंग मिल्क से साफ करें और मॉइस्चराइजर लगाएं। शुरूआत फाउंडेशन से करें। अगर दाग या पिंपल हैं, तो उसे कंसीलर से छुपाएं। फाउंडेशन को सेट करने के लिए लूज पाउडर यूज करें। आंखों के मेकअप के लिए ब्राइट पिंक आइशैडो यूज कर सकती हैं। ब्लैक कलर का लिç`ड आईलाइनर अप्लाई करें। आंखों को बडा और ब्राइट दिखाने के लिए आप वॉटर लाइन पर वाइट कलर की आई पेंसिल यूज कर सकती है। आईलैशेज पर मस्कारा यूज करें। इससे आपकी आंखें अट्रैक्टिव दिखेंगी। गालों पर लाइट पिंक कलर का ब्लश यूज करें। ध्यान रहें कि इसे अच्छे से फैलाएं। अब लिपस्टिक और लिपग्लॉस लगाएं। 20 क्रॉस कर लेने के साथ ही गर्ल्स अपने कòरियर पर ज्यादा फोकस करने लगती हैं। यही वजह है कि ब्राइट और बोल्ड कलर की जगह नैचुरल लुक ज्यादा पसंद करती है। चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। फाउंडेशन को पूरे फेस पर एकसार लगाएं। फनांüडिस का कहना है कि इस उम्र की लेडीज पर डार्क कलर के आईशैडो ब्लैक, ब्लू या गन मैटल ज्यादा सूट करते हैं। होठों पर आप नैचरल या न्यूड कलर की लिप्सटिक यूज करें। होठों को शाइन देने के लिए आप लिपग्लॉस भी यूज कर सकती है। आपको शाम को कहीं बाहर जाना है तो आप ब्रॉन्जर लगा सकती हैं।