प्यार की तरह लडाई भी वैवाहिक जीवन को स्वस्थ बनाएं
तनाव में न रहें- कई बार ज्यादा लडाई होने पर लगता है कि संबंध चल नहीं सकता। इस ध्यान को अपने ऊपर हावी न होने दीजिए। जब ऎसी असुरक्षा महसूस हो, तो लंब सैर पर निकल जाइए या अपने किसी ऎसे दोस्त या सहेली से मिल लीजिए, जिससे अपने मन की बात कह सकती हो। इससे आप ज्यादा झगडा करने से बचेंगी और ठहर कर पूरी स्थिति पर विचार करेंगी। जब आप उनसे दूर हों, तो वहां से प्यार के संदेश पति के लिए एसएमएस करें।