कम्यूनिकेशन को बनाए लीडरशिप की ताकत
जो लोगो से सही तरीके से संवाद नहीं कर सकता, वह इंसान योग्यताओं के बल पर सफल भले ही हो जाए, लेकिन अच्छा लीडर कभी नहीं बन सकता। मीठे बोल वह जादू हैं, जो लोगों को जोडता है। इसके जरिए लीडर उनके दिला-दिमाग तक आसानी से पहुंचता है। इस संवाद का अथ महज बढिया ही नहीं है, बल्कि इसमें सुनना, लिखना और अपने कहे के अनुरूप काम करना भी शामिल है।