आप भी बन सकते हैं फ्रॉड एनालिस्ट, जाने कैसे
क्या करना होता फ्रॉड एनालिस्ट को ?
बतौर फ्रॉड एनालिस्ट आपको इंटरनल टूल्स के जरिए डेटा क्लेक्शन करके फ्रॉड को रोकना होता है। कंपनी के प्रत्येक डिपार्टमेंट के साथ बातचीत करके तालमेल बिठाना होता है। इसके अलावा ऐसे टूल्स डिजाइन और डेवलप करने होते हैं जिनसे फ्रॉड को रोका जा सके।