चेहरे को रखना है हमेशा चहकता हुआ....तो अपनाएं ये अनार फेसपैक
अनार में
एंटी-एजिंग एजेंट पाए
जाते हैं
जो स्किन को बेदाग और दमकती हुई बनाता है। भागदौड़ भरी जिंदगी में लड़किया चेहरे को
निखारने के
लिए कई
तरह के
ब्यूटी टिप्स अपनाती है
लेकिन इसका
फायदा फेस
पर कुछ
ही समय
तक दिखाई देता है।
इसलिए आज
हम अनार
से फेसपैक बता रहे है, जिसे
इस्तेमाल करके
आप काफी
लंबे समय
तक ग्लोइंग और बेदाग चेहरा पा
सकते हैं।
अनार और दही
से बनाएं फेसपैक - अगर आप
चेहरे पर
दाग-धब्बों की समस्या से परेशान है तो
अनार और
दही से
बना फेसपैक आपके लिए
बेस्ट ऑप्शन है। इसे
बनाने के
अनार के
कुछ दानों को पीसकर दही में
अच्छी तरह
से मिक्स कर लें।
अब इस
पेस्ट को
अपने चेहरे पर कुछ
देर लगा
रहने दें
और बाद में
साफ पानी
से धोकर
साफ करें।
अनार और ग्रीन टी
से बनाएं फेसपैक- साफ स्किन के लिए
अनार और
ग्रीन टी
से बना
फेसपैक काफी
फायदेमंद है।
यह चेहरे के दाग-धब्बों को
हटा कर
बेदाग बनाता है। इसे
बनाने के
लिए अनार
के दानों को पीस
कर ग्रीन टी मिला
लें और
फिर इसे
कुछ समय
अपने चेहरे पर लगा
कर पानी
से धो
कर साफ
कर लें।
#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips