बैचलर्स के लिए झटपट मैगी मसाला टिक्की
मैगी तो सबकी पसन्दीदा है अगर इसमें थोड़ा तड़का लगा के बनाई जाये मैगी मसाला टिक्की तो। ह्म्म्म आया ना मुंह में पानी। इसे बनाने में 10 मिनट लगेंगे और स्वाद मिलेगा लाजवाब आप चाहें तो बची की भी टिक्की बना सकते हैं। तो फिर देर किस बात की रेसिपी हम बता दे रहें फ़ौरन बना के खाइये और दूसरो को खिलाये साथ ही खूब तारीफे भी पाए। तो एक नजर रेसिपी पर