घर पर बच्चों के लिए ऐसे बनाएं मैग्गी बर्गर...

घर पर बच्चों के लिए ऐसे बनाएं मैग्गी बर्गर...

आज हम जो रेसिपी लेकर आए है, उसका नाम है मैग्गी बर्गर। इसका नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आने लग जाता है। इसे मार्कीट से लाने की बजाए क्यों न घर पर ही बना कर खाया जाएं तो देरी किस बात की है आइए जानिए इसे बनाने की विधि।   

  सामग्रीः-

कीमा चिकन- 500 ग्राम
प्याज- 85 ग्राम
लहसुन- 2 टीस्पून
काली मिर्च- 2 टीस्पून
नमक- 2 टीस्पून
हरी मिर्च- 1 टीस्पून
अंडे- 2
नमक- 1/4 टीस्पून
काली मिर्च- 1/4 टीस्पून
मैग्गी(पकी हुई)- 500 ग्राम
तेल- तलने के लिए
पत्तागोभी
टमाटर स्लाइस
केचप सॉस

#5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...