लोअर सबऑर्डिनेट 2015 का इंटरव्यू शुरू, डाउनलोड करें कॉल लेटर

लोअर सबऑर्डिनेट 2015 का इंटरव्यू शुरू, डाउनलोड करें कॉल लेटर

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2015 में शुरू हुई लोअर सबार्डिनेट भर्ती परीक्षा का इंटरव्यू शुरू हो चुका है। अब लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी अपना इंटरव्यू कॉल लेटर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । आयोग ने इंटरव्यू के लिए तीन टीमें गठित की है और 23 फरवरी तक यहां इंटरव्यू चलेगा। इंटरव्यू खत्म होने के तत्काल बाद मार्च के पहले सप्ताह में इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

भर्ती के बारे में खास बातें

2015 में शुरू हुई यह भर्ती लंबे समय तक खींचती चली गई काफी दबाव और मांग के बाद पिछले 19 दिसंबर को लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था और अब इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की गई है ।कुल 2113 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल हुए हैं, जिनमें से अब 635 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें भी 616 पद सामान्य चयन के हैं, जबकि विशेष चयन के तहत 19 पद भरे जाने हैं।

किन पदों पर मिलेगी नियुक्ति

लोअर सबार्डिनेट 2015 भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अच्छे पदों पर नियुक्ति मिलनी है। जिनमें

1 - सहकारी निरीक्षक सहायक विकास अधिकारी सहकारी समिति 196 पद

2 - विशेष चयन के तहत आबकारी निरीक्षक के 19 पद ।

3- उप कारापाल के 42 पद

4 - श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 59 पद

5 - कर अधिकारी पंचायती राज विभाग के 21 पद

6 - खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग में विपणन निरीक्षक के 103 पद

7 - अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के 137 पद

8 - पूर्ति निरीक्षक का एक पद ।

9 - उद्यान निरीक्षक का एक पद ।

10 - बाल विकास परियोजना अधिकारी के 9 पद।

11 - आमोद एवं पणकर निरीक्षक के 45 पद है।

इस तरह डाउनलोड करें काॅल लेटर

सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। यहां पर आपको बिल्कुल बीच में दूसरे कॉलम में पीसीएस लोअर एग्जाम का 2015 का लिंक दिखेगा। यहां आपको क्लिक हेयर टू डाउनलोड इंटरव्यू लेटर एंड फॉर्म्स फॉर कंबाइंड लोअर सबऑर्डिनेट सर्विस पीसीएस लोअर एग्जाम 2015 लिखा हुआ दिखेगा। इस लिंक से ही कंबाइंड लोअर सबऑर्डिनेट का इंटरव्यू लेटर डाउनलोड हो जायेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर आएगा। यहां आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर भरें उसके बाद डेट ऑफ बर्थ फिर जेंडर सेट करें, अंतिम में सिक्योरिटी कोड डालने के बाद प्रोसीड पर क्लिक कर दें आपका इंटरव्यू काॅल लेटर डाउनलोड हो जाएगा।

#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे