कम खर्च में स्टाइलिश होम
यह जरूरी नहीं है कि केवल पैसे खर्च करके ही घर में कुछ बदलाव लाया जा सकता है। आप एक्सेसरीज फर्नीचर के स्थान में भी बदलाव ला सकती हैं। जैसे- बडे रूम का सामान टेबल या साइड टेबल, चेयर, स्टूल और एक्सेसरीज में लैंप, पेंटिंग, वॉल मिरर या डेकोरेशन के सामान आदि को लिविंग रूम में लगा सकती हैं और लिविंग रूम का कुछ सामान बेडरूम में सजा सकती हैं। ऎसा आप हर पांच से छह माह में एक बार कर सकती हैं। इससे लिविंग रूम और बेडरूम दोनों में बदलाव महसूस होगा।