कमाल के उपाय:वैवाहिक जीवन बना रहेगा सुखी
सफल दांपत्य जीवन से न सिर्फ
चेहरे पर ताजगी व सुकून का एहसास झलकता है, बल्कि व्यक्तित्व विकास, सोशल
बिहेवियर और आत्मविश्वास में भी निखार आता है। इसलिए जरूरी हो जाता है कि
इस सुकून भरी जिंदगी में किसी भी प्रकार की कोई हलचल न होने दें, बल्कि हर
पल इसे और भी अधिक सफल बनाने व निखारने का भरसक प्रयास किया जाए। कैसे तो
आइये जानते हैं-
शादी के बाद पति-पत्नी का हर
सुख-दुख एक हो जाता है, इसलिए इससे मुंह न मोडें औरये न सोचें कि अरे ये तो
इसकी खुशी या इसका गम है, मैं क्यों इसमें पडूं, बल्कि ये सोचें कि ये हम
दोनों की खुशी व दुख है, जिसमें हम दोनों की सहभागिता जरूरी है।