लवटिप्स- नखरे वालियां अब नहीं चलती

लवटिप्स- नखरे वालियां अब नहीं चलती

क्या तुम्हारे पास लाइसेंस है!
बात केवल लांग ड्राइव तक सीमित नहीं है। तेजी से बदल रही दुनिया में आज वाहन चलाना एक आवश्यक गुण हो गया है। पतिदेव को ऑफिस की बस के लिए बस स्टॉप तक छोडना हो, बच्चों को स्कूल लाना-ले जाना हो, घरेलू खरीदारी करनी हो या फिर पति तथा घर के अन्य पुरूषों की अनुपस्थिति में किसी आपात स्थिति को संभालना हो, ये सभी काम वाहन के होने पर और भी सुविधाजनक हो जाते हैं। इसलिए अधिकांश पुरूष ये चाहते हैं कि उनकी पत्नी वाहन चालक भी हो। केवल पत्नी ही क्यों बेटी, बहन या कई मामलों में तो बेटे अपनी मां को भी वाहन चलाना सिखा डालते हैं। यहां असल में मामला कामकाज में सुविधा के साथ ही आत्मनिर्भरता से भी जुडा होता है।