लवटिप्स- नखरे वालियां अब नहीं चलती
अगर आपने इस्मत चुगतई की चिडी की दुक्की पढी है या फिर जेन ऑस्टिन की प्राइड एंड प्रिज्युडिस तो शायद आप बात का मतलब ज्यादा आसानी से समझ जाएंगे। उक्त दोनों ही कहानियों में अंतत: सीरत और गुण या बुद्धिमता को तवज्जो मिलती है। चलिए सीधे मुद्दे पर आते हैं। मात्र आकर्षण के चलते भले ही एक पुरूष केवल स्त्री के सुंदर चेहरे को प्राथमिकता दे सकता है लेकिन जब बात लाइफटाइम साथ रहने की हो तो अंतत सीरत या गुण जीत जाते हैं।