क्या प्यार सही में अंधा होता है !
जब प्यार का बुखार चढता है। तब मन पंछियों की तरह खुले आसमान में उडना चाहता है। यह तो सब जानते हैं कि प्यार के धागे दिल के तारों से जुडे होते हैं, लेकिन इस भावनात्मक रिश्ते में जब शारीरिक संबंधों का जुडाव हो जाता है तो यह प्यार के रंग को और गहरा कर देता है। आप चाहे अभी प्यार की शुरूआती दौर में हो या फिर इसमें पारंगत हो चुके हैं यह उपाय आपके जीवन में प्यार की महक को और तरोताजा करे देंगे। प्यार जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास होता है लेकिन अगर यही प्यार किसी गलत इंसान से हो जाए तो सबसे ज्यादा दर्दनाक साबित होता है। प्यार जरूर करें, लेकिन कभी किसी पर अंधा विश्वास न करें।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो