प्यार और रोमांस को लेकर महिलाओं का बदला...
अब अपनी मर्जी से देर-रात तक ऑफिस में काम करती है, वो लोगों से खुलकर मिलती है, वो पुरूष्ा दोस्तों के संग फिल्में दिखने जाती है। वो क्लब जाती है, डिस्कोथक जाती है। कोई उन्हें देख्कर कया कहता व समझता है उन्हें इस बात की परवाह नहीं है, वो तो बस वही करती है, जो उसके दिल को अच्छा लगता है। ब्रेकअप हो जाये तो उसे भूलकर नया साथी भी तलाश कर लेती हैं, वो खुलकर अपने प्यार का इजहार करती है, अपनी यौनिक इच्छाओं को भी अपने पार्टनर के सामने बेहिचक जाहिर करती है, उसे सेक्स के दौरान क्या अच्छा लगता है क्या नहीं, अपने पार्टनर को बताने में शर्माती नहीं है।