हमेशा प्यार को जवां रखने के टिप्स
अधिकतर प्यार करने वाले कपल उन सुहाने पलों को कभी नहीं भूल पाते हैं और उन्ही को याद करके उन पलो का फिर से आनद भी लेना चाहते हैं। लेकिन कभी आपने उन हसीन पलों का मजा सोफे पर लिया है कभी नहीं लिया होगा तो सोचना क्या है। इस बार लेकर देखिए इस के लिए अपने साथी को सोफे पर लिटाकर उनके पीछे लेट जाएं इस दौरान उन्हें बहुत ही प्यार से अपनी ओर खींचें। साथी को इस बात का अहसास कराएं कि आप उनको प्यार करने के लिए बेताब हैं और उन्हें बेहतर आनंद की अनुभूति कराने जा रहे हैं।