ठंड में खोई हुई स्किन की चमक को वापस लौटा सकती है

ठंड में खोई हुई स्किन की चमक को वापस लौटा सकती है

मिक्स स्किन ऎसी स्किन को देखभाल करना थोडा मुश्किल होता है, क्योंकि यह तैलीय और रूखी दोनों ही होती है। इन दोनों ही स्थितियों में अलग-अलग ध्यान देना पडता है। फेशियल हिस्से माथा और नाक के लिए औयली ट्रीटमेंट करें और आंखों और गालों के लिए ड्राय स्किन वाला ट्रीटमेंट करें। दिन में एक बार माइल्ड फेशियल सोप या क्लींजर से चेहरा साफ करें। क्लीनिक कंपनी का टोनर तैलीय हिस्सों पर लगाएं। खुले और बडे छिद्रों को कम करने के लिए हफ्ते मेंएक बार औयली स्किन के लिए बना मास्क और स्क्रब अपने माथे, गाल और नाक पर लगाएं। टी-जोन हिस्से पर लाइट मौश्चराइजर लगाएं ताकि छिद्र बंद ना होने पाएं।