ठंड में खोई हुई स्किन की चमक को वापस लौटा सकती है
औयली स्किन आपको अपनी स्किन को पोषण देने के साथ ही बडे छिद्रों को साफ करने, नमी प्रदान करने और एकA से बचाने के लिए अतिरिक्त औयल को कम करने पर ध्यान देना जरूरी है। इसलिए इन टिप्स को अपनाएं। हमेशा नॉन ग्रीसी मौश्चराइजर यूज करें और एल्कोहॉल फ्री हर्बल टॉनिक से फेस को टोन करें, जो स्किन को स्वास्थ्य और नमी का संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा। अगर एक्ने की परेशानी है तो अपनी डाइट से चीनी और कार्बोहाइड्ेट निकाल दें। स्किन को दिन कम से कम 2 बार धोएं, लेकिन माइल्ड सोप का केवल एक बार ही प्रयोग करें। वरना तैलीय ग्रंथियां सक्रिया होकर अत्यधिक सीबम बनाने लगेंगी।