बढते वजन की टेंशन अब जीरो नूडल्स पर छोडिए

बढते वजन की टेंशन अब जीरो नूडल्स पर छोडिए

जापान ने एक नया ब्रैंड जीरो नूडल्स पेश किया है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह वजन घटाने में मददगार होगा। इसके निर्माताओं का दावा है कि जीरो नूडल्स में कैलरी की मात्रा 200 ग्राम के पैकेट में केवल 10 है। इसे खाने के बाद पूरी तरह तृçप्त का एहसास होगा और वजन भी नहीं बढेगा।
डेली मेल की खबर के अनुसार, जीरो नूडल्स एशियन ग्राउंड रूट कोन्जैक और 96 फीसदी पानी से तैयार किया गया है।
इसके निर्माताओं का दावा है कि यह न केवल कैलरी की बडी मात्रा कम करेगा बल्कि आपके दिमाग को यह सोचने के लिए प्रेरित करेगा कि आपने भर पेट भोजन कर लिया है।

इस ब्रैंड के ब्रिटिश डिस्ट्रीब्यूटर की न्यूट्रिशनिस्ट लॉरा लैमोन्ट ने कहा कि पास्ता की जगह लेता जा रहा जीरो नूडल्स कम कैलरी वाला है। कोन्जैक ब्लड में शुगर के लेवल को स्थिर करता है। साथ ही यह भूख और ज्यादा खाने की आदत को भी कंट्रोल करता है।