जन्माष्टमी के दिन इन चीजों को लाने से भगवान कृष्ण होते हैं प्रसन्न
बांसुरी:- जिस घर में बांसुरी रखी होती है वहां प्रेम और धन की कोई कमी नहीं रहती है।
माखन-मिश्री:- जन्माष्टमी के दिन घर में मक्खन जरूर रखें अगर घर
पर बना सकते हैं तो मक्खन अपने हाथों से घर पर तैयार करें, अगर बनाने का
समय न हो तो बाजार से मक्खन खरीद कर लाऐं। इस दिन कान्हा को माखन-मिश्री
का भोग लगाऐं।
पंचामृत:- जन्माष्टमी वाले दिन तुलसी, शहद, दूध, दही और गंगाजल को मिलाकर पंचामृत तैयार करें, इस पंचामृत से भगवान कृष्ण को अर्पित करें।