विंटर्स में दिखें स्टाइलिश

विंटर्स में दिखें स्टाइलिश

सर्दियों में कुछ ऎसा पहनें जो गर्माहाट के साथ पर्सनैलिटी को भी अटे्रक्टि लुक दें। ऎसे में खूबसूरत और फैशनेबल दिखने के कई सारे ऑप्शन हैं।
 
श्रग्स- सर्दियों में दिनों वुलन और फैदर वाले श्रग्स की डिमांड काफी बढ गई है। महिलाओं की पसंद जहां क्रोशिया और वुलन श्रग्स है, जबकि कॉलेस गोइंग गल्र्स की पहली पसंद डेनिम श्रग्स बनी हुई है।

ट्रेंच-विंटर लुक के लिए  बेस्ट ऑप्शन है और इन सर्दियों में तो इन कलरफुल मेकओवर हो गया है। इस सीजन में रेड, टैंगरीन और येलो जैसे कलर्स आ रहे हैं।

लेगिंग्स इस सीजन में लेस लेगिंग्स और न्यूड कलर्स में स्टॉकिगंस का खूब जलवा है। अगर ब्लैक लेगिंग्स आपको डिप्रेसिंग लगती हैं, तो ग्लैम टच के लिए न्यूड कलर्स ट्राई कर सकती हैं। इस तरह आप ठंड से स्टाइलिश भी दिखेंगी।

फिटेड निट्स- ढीले पुलोवर और ओवरसाइज वाले स्वेटर को इस सीजन में बाय कह दें। इसकी बजाय फिटेड निटवेयर पहनें, जो आपके र्कव्स को हाइलाइट करे। फंडा यही है कि सर्दियों में भी आपके कर्वस बखूबी दिखने चाहिए। यह स्टाइल आप डे या नाइट, कभी भी कैरी कर सकती हैं।

हैट्स व कैप्स- अगर कानों में आपको खूब ठंड लगती है, तो वुलन कैप्स कैप्स आपको इससे बचा सकती हैं। फिर इससे हैप लुक भी आता है। इसमें न्यूट्रल कलर चूज करने हैं, तो ग्रे और चॉकलेट ब्राउन के ऑप्शन पर जा सकती हैं। थोडा बोल्ड स्टाइल चाहिए, तो कलरफुल हैट पहन सकती हैं। इसमें रेड, पर्पल और ब्लू टॉप चॉइस हैं।

बूट्स- इस सीजन में हाई लेंथ बूट्स हिट हैं। आप नी-लेंथ तक आराम से कैरी कर सकती हैं। साथ में शॉर्ट निट डे्रस, लेस स्टॉकिंग्लेस और हैट स्मार्ट व ग्लैम स्टेटमेंट देंगे। और साथ में होबो बैग लेना ना भूलें।