शॉल ड्रेपिंग का स्टाइलिश लुक...
डे्रसेज के साथ शॉल को ऎसे ड्रेप किया जा सकता है कि वे डे्रस का ही पार्ट लगे। सिंगल और प्लेन कलर की डे्रस के साथ प्रिंटेड शॉल के साथ यह स्टाइल दी जा सकती है। इसमें शॉल को गर्दन के पीछे से फैलाते हुए दोनों कंधों पर डालते हैं और दोनों सिरों को आगे की ओर रखते हैं। एक सिरे की लम्बाई ज्यादा रखें और उसमें ऎसी चुन्नट डालें कि नीचे का किनारा असमानदिखाई दे। इसके बाद उस पर बेल्ट बांधें। दूसरे किनारे को आगे की ओर से घुकाकर राइट शोल्डर पर डालें।