अकेलेपन से जल्द मृत्यु का खतरा दोगुना : शोध

अकेलेपन से जल्द मृत्यु का खतरा दोगुना : शोध

इस शोध में इस बात का पता किया गया कि क्या खराब सामाजिक नेटवर्क 13,463 मरीजों के बदतर नतीजों से जुड़ा है। इन मरीजों को इस्कैमिक दिल का रोग, एरिथिमिया, हर्ट फेल्योर व हर्ट वाल्व रोग आदि हैं।

इसमें पाया गया कि उनके दिल संबंधी बीमारियों के बावजूद उनमें अकेलेपन का अहसास उनके खराब नतीजों से जुड़ा था।
(आईएएनएस)

# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!