स्वस्थ और सुरक्षित रहें नन्हीं आंखें

स्वस्थ और सुरक्षित रहें नन्हीं आंखें

आंखों की जांच-

छोटे बच्चों की आंखों की जांच के लिए कुछ खास टैस्ट डिजाइन किये गये हैं, जिनसे आंखों की बीमारियों का पता लगया जाता है। इससे किसी तरह का दर्द नहीं होता है। टैस्ट में चटक रोशनी, रंगीन लेन्स या चार्ट शामिल हो सकता है। यह ऎसे टैस्ट होते है जिनमें बच्चों को कुछ बताने, रंग या शब्द आदि का ज्ञान होना जरूरी होता है इन टैस्ट की सहायता से आंखों से सम्बन्धित सभी प्रकार की परेशानियों का पता लग जाता है।