लाइफ पार्टनर पर शक होते ही डीएनए टेस्ट

लाइफ पार्टनर पर शक होते ही डीएनए टेस्ट

अब बच्चो भी करते हैं शक
पति-पत्नी ही नहीं बल्कि बच्चो भी अपने माता-पिता को शक की निगाह से देखते हैं । चाहे किशोर हो या नव युवा हों सभी यह जानना चाहते है कि जिस व्यक्ति को वे पिता कह रहे है़, वह सच में उनका पिता है भी या नहीं । अगर उस के मन में किसी भी तरह का शक हो गया तो वह चोरी-छिपे पिता की कोई भी वस्तु या फिर कोई भी सैंपल ले कर डीएनए मैंचिग टेस्ट के लिए लैब में पहुंचते हैं। इस टेस्ट के लिए बालिगों को माता-पिता की रजामंदी का होना जरूरी है। बालिगों कोई पाबंदी नहीं है। इस टेस्ट के लिए पिता के डीएनए के सैंपल जुटाना चाहिए, फैमिली डॉक्टर को भरोसे में लें।