
लाइफ पार्टनर पर शक होते ही डीएनए टेस्ट
डिक्स से असुरक्षा
विवाहेतर संबंधों की जांच कराने केलिए जितने सैंपल्स आते है, उनमें से अधिकांश कपल्स के होते हैं, जो कि युवा होते है और डबल इनकम नो किड्स डिंक्स में विश्वास रखते हैं। सिंगल मदर या लिव इन रिलेशन के मामले में भी डीएनए मैंचिंग के मामलें सामने आ रहे हैं। यह बदलते हुए समाज का चेहरा है कोई भी रिश्तों को लेकर वफादार नहीं है यह बन नाइट स्टैंड या पासिंग अफेअर की मानसिकता जोर पकडती जा रही है। और ना ही कोई इनमें उम्रभर का साथ चाहता है। पति-पत्नी दोनों ही शक के घेरे में हैं। अपने रिश्ते और वजूद के प्रति असुरक्षा की भावना है।






