अपने चेहरे को दें खास चमक-दमक
ख्वाहिशों की लंबी फेहरिस्त में सबसे बडी ख्वाहिश है आपनी शादी के दिन इतनी नफासत के साथ सजना कि पूरी कायनात आपको ही निहारे। नजाकत से लबरेज आपके वजूद से खूबसूरती कतरा-कतरा बनकर पूरे जहां को भिगो दे और शायर अपनी स्याही इसी खूबसूरती का बयां करने में उडेल दे।