लेनोवो के10 प्लस लांच, कीमत 10,999 रुपये
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अपने के सीरीज में लेनोवो इंडिया ने सोमवार को के10 प्लस उतारा, जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस 30 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर 4जीबी प्लस 64जीबी के कंफिगरेशन में ब्लैक और स्र्पाइट रंगों में उपलब्ध होगा।
इस डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशिो 87 फीसदी है तथा इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 है।
इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.8 गीगाहट्र्ज है।
इसमें एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल का लेंस है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, लेनोवो के10 प्लस स्पोर्ट्स में 4,050 एमएएच की बैटरी जो पूरे दिन चलती है। इसमें 10 वॉट चार्जर दिया गया है, ताकि यूजर्स इसे तेजी से चार्ज कर सकें। (आईएएनएस)
#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips