आकर्षक फर्नीचर से घर सजाने होशियारी सीखें

आकर्षक फर्नीचर से घर सजाने होशियारी सीखें

छोटे फ्लैट्स में फर्श पर ही मैटे्रस और कुशन लगा कर ड्रॉइंग रूम को स्पेशियस बनाया जा सकता है। अगर मैट्रेस पर बिछायी जानेवाली शीट फ्लोर के कलर से मेलखाती हुई, तो भी अच्छा है। ड्रॉइंग रूम में कम जगह हो, तो घुमावदार सोफा या सेंटर टेबल नहीं खरीदें। सुन्दर फिनिशिंगवाले छोटे आकार के सोफे से ही इस कमरे को सजाएं।