कभी कह दिया था मनहूस और आज..
दीपिका पादुकोण
शुरुआत में जब दीपिका बंगलूरू से मुंबई आईं, तो लोग उनके साउथ इंडियन एक्सेंट का मजाक बनाते थे। मॉडलिंग के जरिये उन्हें फिल्मों में काम तो मिला, लेकिन ओम शांति ओम की सफलता के बाद चांदनी चौक टू चाइन, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक और खेलें हम जी जान से तक एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप होती चली गई। मगर दीपिका ने हार नहीं मानीं और एक साल के अंदर ही उन्होंने कॉकटेल, रेस-2 और ये जवानी है दीवानी के साथ बैक टू बैक हिट फिल्में दीं।