आपके लिए खास टिक्का मेहंदी डिजाइंस
त्यौहार और शादी के मौसम में अगर आप अगल-अलग तरह के मेहंदी डिजाइन्स की तलाश करती होंगी। बदलते टे्रंड में वेडिंग मेंहदी में भी काफी बदलाव आया है। अब सिर्फ मेंहदी में ही नहीं बल्कि डिजाइन में भी कई तरह के अरेबिक मेंहदी की खूब मांग है। पहले जब मेंहदी टिक्का को खूबसूरत हाथों पर बिना किसी डिजाइन के लगया जाता था। लेकिन बदलते वक्त के साथ हर चीज में change आता ही है वैसे ही अरेबिक मेंहदी में change आया है। आज हम आपके लिए लाये हैं गोल टिक्की स्टाइल मेहंदी को...