अनुष्का हुई विराट की...दिखें सगाई से लेकर हल्दी, मेहंदी और शादी की रस्में....
अनुष्का शर्मा ने फेरों के दौरान
सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ पिंक कलर का लहंगा पहना तो वहीं विराट ने
क्रीम कलर की शेरवानी, दोनों कपल बहुत ही खूबसूरत नजर आये। आपको बता दें कि
इटली के बोगों फिनोचीतो नाम के होटल में विराट-अनुष्का शादी के पवित्र
बंधंन में बंधे। वैसे तो इस इटली के इस वेन्यू की स्पेशल बात ये है कि इस
जगह को हर साल सिर्फ समर में खोला जाता है। लेकिन विराट और अनुष्का की
वेडिंग के लिए इसे खासतौर पर दिसंबर में खोला गया है।