ऐसे बदलें अपने घर का लुक
पौधे रोपना- मॉस ग्रास और कोको पीट ग्रास को दस मिनट पानी में भिगो लें, यह फूल जाएगी, इसके बाद इन्हें बास्केट में बिछा दें। अब थोडी सी खाद युक्त मिट्टी की परत लगाने के बाद पौधे या बीज लगाएं। खाद के तौर पर, गोबर की खाद, बोनमील और नीम की खली आदि समय-समय पर डालती रहें।