आपके लुक और स्टाइल में चार चांद लगाये गोल्डन आईशैडो
कॉकटेल पार्टी के लिए स्मोकी मेकअप इस बार दुल्हनों के ऊपर गोल्डन कलर के साथ दिखाई दे सकता है। आई मेकअप के लिए इस्तेमाल होने वाले इन हाईलाइटिंग शेड्स जैसे गोल्डन, कॉपर को थोडा स्ट्रौंग्ली यूज किया जाएगा।