ड्रेस पुरानी...तो क्या हुआ लुक नया है..
आजकल शादियों का सीजन चल
रहा है। ऐसे में आपका लुक कुछ खास हो और आप सबसे खास दिखें वहीं जेब हर
शादी-पार्टी पर नई ड्रेस या ज्वैलरी के लिए इजाजत नहीं देती।
अगर आप भी
ऐसी ही किसी उलझन में हैं तो हम आपकी उलझन सुलझा देते है आप किस तरह
शादी-त्यौहारों में अपने पुराने कलेक्शन से खुद को नया लुक दे सकते हैं।
घर
में बहन-भाई या खास दोस्त की शादी में ना जानें जैसे कितने ही अवसर हैं जो
आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इन शादी की तैयारी करते वक्त
मन तो यह करता है कि हर त्यौहार पर आपका लुक कुछ खास हो और आप सबसे खास
दिखें वहीं जेब हर नई ड्रेस या ज्वेलरी के लिए इजाजत नहीं देती।