रैंप पर प्रीति ने चुलबुली अदाओं से किया घायल
प्रीति जिंटा का नाम आते ही एक खिलखिलता हुआ चेहरा नजर के सामने आ जाता है। बॉलीवुड फिल्म में कुंवारी मां जैसे चैलेंजिंग किरदार निभाकर सबको हैराने कर देने वाली क्यूट और ग्लैमर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को भला कौन नहीं जाता है। प्रीति आज ग्लैमर वल्र्ड में लाखों दिलों की धडकन बन चुकी हैं। प्रीति हिन्दी फिल्मों के अलावा तेलुगू, पंजाबी और तमिल फिल्मों में भी काम करती है। हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के दसूरे दिन ग्लैमर जगत की अभिनेत्री प्रीति
जिंटा रैंप पर अपने चुलबुले अंदाज में रेड-ब्लैक साडी में जैसे ही उतरीं
वहां देखने वाले बस प्रीति को देखते ही रह गये।