हरी-भरी भिंडी के सेहतभरे लाभ
प्राचीन काल से ही हरी भिंडी को खाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है। आयुर्वेद में भिंडी के कई चमत्कारी गुणों के बारें में बताया गया है। भिंडी के अनेक स्वास्थ्यवद्र्धक फायदे मौजूद है। इसके वैकल्पिक उपयोग बहुत सारे हैं, जिन लोगों को भिंडी खाने में खान में बहुत स्वादिष्ट लगती है पर इसके फायदे भी मालूम है। तो आइये जानते हैं हरी-भरी भिंडी के सेहतभरे लाभ के बारे में...