अगर दिखना है स्टाइलिश तो पढें इसे

अगर दिखना है स्टाइलिश तो पढें इसे

ऐसे दें न्यू स्टाइल
इन कुर्तों को आप चूडीदार फि ट जींस या फि र सलवार पर भी पहन सकते हैं। ये ऊन के बने हुए भी मिलते हैं और शॉल से भी बनाए जाते हैं। शॉल वाले कुर्ते हल्की ठंड के लिए उपयुक्त होते हैं, जबकि ऊन से बने कुर्तों को तेज सर्दी में पहना जा सकता है। यदि सर्दी थोडी तेज है तो आप इसे टॉप या फि र कॉटन के कुर्तों के ऊपर पहन सकते हैं। सर्दी थोडी कम है तो सीधे भी पहने जा सकते हैं।