#जन्माष्टमी रेसिपी स्पेशल

#जन्माष्टमी रेसिपी स्पेशल

विधि
-एक डोगे में दही लेकर अच्छे से मिला ले ताकि उसकी गुठलिया ख़त्म हो जाए ।
-अब इस में बाकी सारी सामग्री (दूध, चीनी, शहद ) मिला दे। ध्यान रहे दूध डालने से पहले दही को अच्छे से फैट ले ताकि दूध डालने पर दही उस में अच्छे से मिल जाए।
-तुलसी के पत्ते तोड़कर डाल ले. इसी समय सारी मेवा भी डाल दे, मखाने तोडकर डाले. अब सब कुछ अच्छे से मिलाये।लीजिए आपका पंचामृत तैयार है।
-इसे बनाकर फ्रिज में रख दे और पूजा के समय निकाल ले।पंचामृत जिस दिन बनाए उसी दिन खत्म कर दे. अगले दिन के लिए न रखे।
-अगर तुलसी के पत्ते और गंगाजलकिसी वजह से नहीं है तो आप उनके बिना भी बना सकते है।-तुलसी के पत्ते पवित्र होते है इसलिए डाले जाते है और उससे स्वाद और बढ़ जाता है।
 -गंगाजल भी बहुत शुभ होता है इसलिए सारे शुभ काम में हम इसका इस्तेमाल करते है।