KPSC में 1000 से ज्यादा वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

KPSC में 1000 से ज्यादा वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली। Karnataka Public Service Commission (KPSC)  ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। केपीएससी की ओर जारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्रथम श्रेणी सहायक और द्वितीय डिवीजन सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

पदों के नाम :
प्रथम श्रेणी सहायक
द्वितीय डिवीजन सहायक

योग्यता : उम्मीदवार ने किसी भी विषय में डिग्री ली हो। कर्नाटक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

पदों की संख्या : कुल पदों की संख्या 1058 है।
प्रथम श्रेणी सहायक : 507
द्वितीय डिवीजन सहायक : 551


चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमरी एग्जाम, मेन एग्जाम और व्यक्तित्व टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

अंतिम तिथि : 12 दिसंबर 2017

उम्र : आयु 18 से 35 साल के बीच हो।

सैलरी-
First Division Assistant: 14,550 से 26,700  रुपए
Second Division Assistant: 11,600 से 21,000 रुपए

ऐसे करें आवेदन : आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार  KPSC की आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें



Warning: Unknown: open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php54/sess_ct0htuqcgd966emhd0ehktf472, O_RDWR) failed: Permission denied (13) in Unknown on line 0

Warning: Unknown: Failed to write session data (files). Please verify that the current setting of session.save_path is correct (/var/cpanel/php/sessions/ea-php54) in Unknown on line 0