अरेंज मैरिज के फायदें जान कर आप झट से कर देंगे शादी के लिए YES!
4. एक-दूसरे को जानना
अरेंज मैरिज में आप पार्टनर को धीरे-धीरे समझने
की कोशिश करते है। इसके अलावा आप शादी के बाद ही अपनी सारी फ्यूचर प्लानिंग करते
है, जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है।
5. बच्चों की टेंशन
अरेंज मैरिज में आपके बच्चों को पारिवारिक और
संस्कारिक माहौल मिलता है। इसके अलावा परिवार के होते हुए आपको बच्चों की भी टेंशन
नहीं लेनी पड़ती।
6. शादी में होगा धमाल
अरेंज मैरिज वाली शादी में रिश्तेदार शादी से
बहुत दिन पहले आकर ही धमाल मचाना शुरू कर देते है। इससे शादी का हर पल और भी
ज्यादा खूबसूरत हो जाता है।