नए चिंतन, परीक्षण और भोगविलासिता पसंद होते हैं तुला लग्न वाले

नए चिंतन, परीक्षण और भोगविलासिता पसंद होते हैं तुला लग्न वाले

तुला लग्न का स्वामी शुक्र होने के कारण व्यक्ति के व्यक्तित्व में शुक्र का प्रभाव दिखाई देता हैं। इनका ब़डा चेहरा, सुन्दर और विशाल आँखें, घुंघराले बाल, मध्यम कद और सामान्य शरीर होता है। इनके चेहरे पर एक विशेष आकर्षण होता है, जिस कारण लोग इनकी ओर खींचे चले जाते हैं। इनका स्वभाव सौम्यता लिये होता है क्योंकि उनको स्वभाव में सब कुछ संतुलित करके चलने की आदत विद्यमान होती है। परन्तु कभी-कभी ये जितने सौम्य होते हैं, जरूरत प़डने पर उतने ही कठोर भी बन जाते हैं। ऎसे व्यक्ति व्यवहार पसंद होते हैं और सबको साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति होने के कारण सबके साथ एक समान व्यवहार करते हैं।
ऎसे व्यक्ति को भोग विलास की वस्तुओं का उपभोग करना और खरीदना ज्यादा पसंद होता है। नई टेक्नोलॉजी इन्हें पसंद होती है। ये व्यक्ति नये चिन्तन व परीक्षण करने वाले (क्रियटिव) होते हैं और संगीत, गायन, नृत्य, एक्टिंग आदि चीजें पसंद करते हैं और ये गुण भी इनमें विद्यमान रहते हैं। ऎसे व्यक्ति अपनी साज-सя┐╜ाा और कप़डों पर विशेष रूप से ध्यान रखते हैं। जिस प्रकार वायु होती है कि एहसास कराया और निकल गई उसी प्रकार ऎसे व्यक्ति अपना काम निकाल कर कब चले जाते हैं, पता ही नहीं चलता। ऎसे व्यक्ति अच्छा खाने और अच्छा पहनने के शौकीन होते हैं।
इन्हें वात संबंधी पेरशानी अधिक रहती है। तुला लग्न के साथ-साथ अगर शुक्र बलवान हो तो इनके काम संबंधी बातें बढ़ जाती हैं तो ऎसे व्यक्ति को अपनी कार्य प्रणाली में पेंटिग्स, संगीत, नृत्य आदि क्रेटिविटी को भी शामिल कर लेना चाहिए। ऎसे व्यक्तियों के ऑफिस में इंटीरियर बहुत अच्छा देखने को मिलता है।
ऎसे व्यक्तियों की फ्रैण्डलिस्ट में महिला मित्रों की संख्या अधिक होती है। ऎसे व्यक्ति बहुत जल्दी ही हर माहौल में समझौता कर लेते हैं, चाहे वो थो़डा आधुनिक हो या पारम्परिक। हमेशा इनका अलग ही रूप देखने को मिलता है। ऎस व्यक्तियों मे हाजिर जवाब क्षमता अद्भूत होती है और पहनावा भी अच्छा होता है। इनके अन्दर राजाओं की तरह रहन-सहन, खान-पान वाले गुण पाये जाते हैं। ऎसे व्यक्ति अच्छे बिजनसमैन साबित होते हैं। ऎसे व्यक्ति एक जगह टिक कर नहीं बैठ सकते। इन्हें हमेशा किसी ना किसी काम की आवश्यकता होती है, नहीं तो इनका समय अपने शौक को पूरा करने में व्यतीत हो जाता है। ऎसे व्यक्ति आदर्शवादी होते हैं और साहित्यप्रिय होने के कारण इनकी लेखन क्षमता भी अच्छी होती है। इनका वायु त┼╛व होने के कारण ये लोग अक्सर योजनाएं बनाते हुए मिल जाते हैं परन्तु उन पर क्रियान्वयन नहीं कर पाते।

मेष लग्न वृषभ लग्न मिथुन लग्न कर्क लग्न सिंह लग्न कन्या लग्न
तुला लग्न वृश्चिक लग्न धनु लग्न मकर लग्न कुंभ लग्न मीन लग्न