जल्द गोरापन पाने के 6 आसान उपाय
आलू
अक्सर आपकी मम्मी आलू के छिलके का क्या करती है, वे उन्हें फेक देती है। आपको बता दें की आलू गोरे होने का सबसे अच्छा स्त्रोत है, आलू आपके चेहतरे की मृत कोशिकाओं को न सिर्फ हटाता है बल्कि कील- मुंहासों को सही भी करता है। बेहतर रहेगा कि आप उन छिलकों को न फेंके , उन्हें मिक्सी में पीस उन्हें चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए फिर उसे गुनगुने पानी से धो दें। अगर आपके पास आलू के छिलकों को पीसने का समय नहीं है तो आलू का हिस्सा काटकर उसे चेहरे पर रगड़ लीजिए और फिर गुनगुने पानी से मुंह धो लीजिए, ऐसा करने से आपके चेहरे की त्वचा खिल उठेगी व दमकने लगेगी।