ये 6 कारण है कपल्स के बीच दरार की वजह!

ये 6 कारण है कपल्स के बीच दरार की वजह!

3. जब आप दोनों के बीच इंटेमेसी सिर्फ दिखावे के लिए रह जाए:-
कोई भी आदमी नहीं चाहता कि उसको प्यार एहसान की तरह मिले। अगर आप अपने पार्टनर के करीब होकर भी करीब नहीं है तो ये आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि जब आप उनके साथ हों तो दूसरी कोई भी बात आपके दिमाग में नहीं चल रही हो।