शरीर में इन विटामिन्स की कमी के कारण होता है बहरापन...

शरीर में इन विटामिन्स की कमी के कारण होता है बहरापन...

शरीर को हैल्दी रखने के लिए विटामिन्स और पोषक तत्वों की पूर्ति होना बहुत जरूरी है। अगर इन में किसी भी चीज की कमी हो जाएं तो शरीर को कई रोग घेरने लगते हैं। इसी तरह अगर शरीर में विटामिन सी, ई और डी की कमी हो जाए तो बहरेपन की समस्या हो सकती है। इसलिए बहरेपन की समस्या से बचने के लिए अपनी डाइट में विटामिन सी, ई और डी युक्त आहार शामिल करें। इसके अलावा कुछ घरेलू उपायों से बहरेपन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।


1. सरसों का तेल और तुलसीृ इसके लिए सरसों के तेल में तुलसी के पत्ते डाल कर अच्छी तरह गर्म करें और फिर उसे ठंडा करके कान में डालें।



2. सरसों का तेल और धनिया- इस उपाय को करने के लिए सरसों के तेल में कुछ दाने धनिए के डाल कर इसे तब तक गर्म करें, जब तक यह आधा न रह जाए। फिर इसे ठंडा करके कान में 1-1 बूंद डालें।



3. प्याज -बहरेपन से छुटकारा पाने के लिए सफेद प्याज का रस कान में डालें।


4. हींग और दूध- दूध में चुटकी भर हींग डालकर अच्छी तरह मिलाएं और इसे कान में डालें। 

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके