ऐसे जानें,ब्वॉयफ्रेंड पर फिदा तो नहीं आपकी सहेली
अक्सर देखा जाता है कि एक सहेली दूसरी सहेली के ब्वॉयफ्रेंड को लेकर टकरार
करती है। कई लडकियां अपनी सहेली के दोस्त को ही अपना ब्वॉयफ्रेंड मान लेती
है तो कोई उसे अपना बनाने के लिए कई प्रकार के प्रयास करती है। समय रहते इस
बात का पता लगाना जरूरी है नहीं तो आपके ब्वॉयफ्रेंड को आपकी सहेली ही छीन
लेगी।
हालांकि आपके ब्वॉयफ्रेंड से उसकी अच्छी दोस्ती है और उसके
सामने वह हमेशा यह जताने की कोशिश करती है कि वह आपसे बेहतर है। अगर ऐसा है
तो जान लें कि उसका दिल आपके ब्वॉयफ्रेंड पर आ गया है।
इन तरीकों से जानें कि क्या वह आपके ब्वॉयफ्रेंड पर मर-मिटी है:-