मोबाइल गैजेट्स में करियर की बढती डिमांड

मोबाइल गैजेट्स में करियर की बढती डिमांड

मोबाइल फोन के प्रति बच्चों और युवाओं में ही नहीं बल्कि प्रत्येक पीढी के लोगों में लगातार तेजी से बढता हुआ क्रेज देखा जा सकता है। यह मोबाइल-वैल्यू एडेड सर्विस ‘वैस’ की हाई स्पीड से डवलप हुई विविधता से संभव हुआ है। इसमें महज कॉल की बात नहीं होती, इसके अलावा गेमिंग, एम-कॉमर्स, इंटरनेट सर्फिंग, चेटिंग, वीडियो उपयोग, एसएमएस, एमएमएस आदि का खासतौर से जिक्र किया जा सकता है। इनका विकास एम-वी, एटी प्रोफेशनल ही करते हैं। नेस्कॉम की रिपोर्ट के अनुसार आगामी वर्षों में इस क्षेत्र के कम से कम 1-1.5 लाख प्रोफेशनल्स की जरूरत देश में पडेगी।