गर्ल फ्रेंड बनाने के बाद कुछ ऎसे बदलते है लड़के
रिलेशनशिप में आने के बाद वे समय कि कीमत समझने लग जाते है औरतों का सम्मान करने लगते है, आज तक ये बात शोध में भी साबित नहीं हो पाई कि जब माँ बाप बच्चों को अच्छी आदतें सिखाते है तो वे सीखने से इंकार कर देते है और वही जब लड़की उनकी गर्ल फ्रेंड बन जाती है तो वे चुप चाप से अच्छे बच्चे बनने को तैयार हो जाते है।