जानिए:नेटवर्किंग से जुड़े गोपनीयता के बारे में
आज नेटवर्किंग हमारे रोजमर्रा के कामों के साथ-साथ लाइफस्टाइल का एक हिस्सा भी बनती जा हरी है। चाहे किसी चीज की जानकारी प्राप्त करनी हो, खरीददारी हो, समाचार पढना हो, दिलचस्प बातों की जानकारी लेनी हो- हरके के लिए हम नेटवर्किंग का सहारा लेते हैं,लेकिन इन सब बातों के साथ हमें यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि हमारी नेटवर्किंग कितनी सुरक्षित है।
नेटवर्किग का लाभ उठाना, इसकी खूबियों को जानने के अलावा यह भी जरूरी है कि इससे जुडी गोपनीयता व विविधता, सेटिंग आदि के बारे में भी जाना जाए।