किस डे पर एक प्यारी किस तो बनती है ना
हर साल फरवरी महीने की 13 तारीख को किस डे
बनाया जाता है। ये डे पूरे विश्व में मनाया है ये किस डे एक तौहार की तरह
हर साल पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन सभी प्यार करने वाले कपलस्
एक-दूसरे को किस कर उनको इंम्प्रेस करते हैं और अपने प्यार का इजहार भी
करते हैं। किस को हिंदी में चुम्बन कहा जाता है। चुम्बन एक स्वाभाविक क्रिया है। एक मां अपने बच्चों को स्नेहभाव से चूमती है। पिता अपने बच्चों को प्रेम से चूम कर उन्हें सुरक्षा का एहसास करवाते हैं। पति-पत्नी का चुम्बन उनके आपसी लगाव और प्यार का इजहार करता है। इस प्यार के एहसास से वे जिन्दगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन लेते हैं। देखा जाए तो हर रिश्ते में चुम्बन के अलग-अलग अर्थ होते हैं लेकिन हर रिश्ते में चुम्बन करने का मुख्य लक्ष्य प्यार का इजहार करना ही होता है।